UP Alert: यूपी के 50 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे यमुना, गंगा, कोसी, राप्ती, घाघरा नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बागपत और मुजफ्फरनगर में यमुना का पानी गांवों में अंदर घुस रहा है। बारिश के बीच मौसम विभाग ने 50 से अधिक शहरों के लिए वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
मौसम विभाग ने आज यूपी के श्रावस्ती, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर आदि जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पूर्वांचल के जिले वाराणसी, जौनपुर , भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर के आसपास के जिलों में भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कानपुर में देर रात बारिश के बाद सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। इसके बाद धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञानी ने 16 जुलाई तक मेघ गर्जना के साथ वर्षा के आसार जताए हैं। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में मध्यम व भारी वर्षा की चेतावनी जारी हो रखी है। अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव होने के साथ ही अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस लुढ़कने की संभावना है। इससे गर्मी से निजात मिलेगी।
कभी वर्षा तो कभी धूप, आज से रविवार तक भारी वर्षा की चेतावनी
बरेली में गुरुवार को 35 से 40 एमएम वर्षा का अनुमान हैं। सुबह से ही काले घने बादलों का साया छाने की उम्मीद है। तेज हवाओं के साथ बिजली कड़क सकती है। किसी-किसी क्षेत्र में बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। डा. आरके सिंह बताते हैं कि रविवार तक हर दिन तेज वर्षा होगा जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना हैं। उधर दूसरी ओर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी बार-बार लोगों को संदेश भेजकर अलर्ट किया जा रहा है।