Trending
शहर में उद्योगपतियों एवं पूंजी पतियों पर नहीं लागू होता है लॉक डाउन का नियम
लखीमपुर खीरी
Shivam Verma
शहर में उद्योगपतियों एवं पूंजी पतियों पर नहीं लागू होता है लॉक डाउन का नियम, शायद केवल गरीबों पर ही चलता है प्रशासन का डंडा,
जिले में कमिश्नर लखनऊ की मौजूदगी के बाद भी देर रात हो रहा है बिल्डिंग का निर्माण, जिसमें सैकड़ों लेबर कर रही है काम, क्या इन पर नहीं होता है लॉक डाउन का नियम लागू,
जबकि लॉक डाउन का पालन कराने वालों की चौकी के पास ही हो रहा निर्माण, घूम रही है नीली बत्ती की गाड़ियां लेकिन शायद उनके चश्मा लगा हुआ है, जिसमें दिखाई नहीं दे रहा।
जबकि सब्जी मंडियों में 6:00 बजे ही गरीबों पर लग जाता है लॉकडाउन, पुलिस चलाती हैं लाठियां, लेकिन साहब यह पूंजीपति है इनके लिए नियम कायदे कानून सब अलग हैं।
खबर एक गरीब ठेले वाले के सौजन्य से।