बाइक में सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

जिला उन्नाव – थाना हसनगंज मे मुंशीगंज रोड पर ग्राम हंसेवा के नरसिंह बाबा मंदिर के पास एक कार ने इवेंट से लौट रही UP 112 2w PRV 3220 बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको निजी साधन से हसनगंज सीएचसी हसनगंज पहुंचाया गया और कार सवार ने कार लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन टायर पंचर हो जाने की वजह से कार नहीं ले जा सके बताया जा रहा है कि कार सवार लखनऊ से आ रहे थे उसमें लेडीज़ सवारियां भी थी जिनको दूसरी गाड़ियों से भेज दिया गया है।

संवाददाता आशीष कुमार

Related Articles

Back to top button