बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई हुई मौत

पटनाः बिहार बीजेपी की ओर से 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर गुरुवार को विधनसभा मार्च का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों ने गांधी मैदान से सदन तक पैदल मार्च निकाला। लेकिन पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं को डाकबंगला चौक के निकट रोक दिया। इसके बावजूद पुलिस की घेराबंदी कर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके अलावा वाटर कैनन का भी उपयोग करना पड़ा।
बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई में हुई मौत
पुलिस लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। विजय कुमार सिंह जहानाबाद के जिला महामंत्री थे। लाठीचार्ज में घायल होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बीजेपी सांसद समेत कई वरिष्ठ नेता भी घायल
पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद जर्नादन सिग्रीवाल और बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी घायल हो गए। इस दौरान सांसद जर्नादन सिग्रीवाल को गंभीर चोट आई हैं। उनके सिर में भी चोट आई है।
वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का उपयोग
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। पुलिस की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस लाठीचार्ज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बीजेपी कार्यकर्ता की मौत से आक्रोश
बीजेपी नेताओं कार्यकर्ता की मौत से पार्टी नेताओं में खासा आक्रोश है। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जहानाबाद के पार्टी कार्यकर्ता की मौत नहीं हुई है, यह मर्डर बिहार सरकार ने किया है।