51.12 लाख छात्र देंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के फॉर्म और कक्षा नौ व 11 के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर थी। हाईस्कूल के लिए 27.70 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें लगभग 14 हजार प्राइवेट छात्र हैं। इंटर में 23.42 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, इनमें 1.14 लाख प्राइवेट छात्र हैं। जल्द ही केंद्र निर्धारण नीति भी जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड ने पहले ही केंद्र निर्धारण नीति का प्रस्ताव भेज दिया था। पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग पांच लाख की कमी आई है। पिछले साल 12वीं के 29,94,312 और 10वीं के 26,09,501 कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। कोरोना महामारी के मद्देनजर बोर्ड एक बार पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा चुका है।

यूपी बोर्ड-
-हाईस्कूल में 27.70, इंटर में 23.42 लाख का रजिस्ट्रेशन
-कक्षा नौ में 31.14 और 11 में 26.04 का अग्रिम पंजीकरण
-19 अक्तूबर तक स्कूलों के लिए खुली थी वेबसाइट
-जल्द ही केंद्र निर्धारण नीति भी जारी होने की उम्मीद

2022 की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर थी। 100 रुपये लेट फीस के साथ 19 अक्तूबर तक फॉर्म स्वीकार किए गए। इससे पहले अंतिम तिथि छह अक्तूबर थी। प्रधानाचार्य पंजीकृत विद्यार्थियों की चेकलिस्ट 20 से 23 अक्तूबर तक प्राप्त कर उनकी जांच करेंगे। 24 से 30 अक्तूबर तक संशोधन का मौका मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button