सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस करेगी संविधान बचाओ संकल्प रैली: सिद्दीकी

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार रात्रि में दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे और जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 04 अगस्त को राहुल गांधी के विरुद्ध गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश में संविधान बचाओ संकल्प रैली जनसभाएं कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों की तिथियां 04 अगस्त के बाद सुनिश्चित की जाएगी।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि संविधान बचाओ संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर 5 जिलों के जिला अध्यक्ष एआईसीसी सदस्य पीसीसी सदस्य सभी फ्रंटल अध्यक्ष व विभागों को जिम्मेदारी निर्धारित की। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ स्तर के पदाधिकारी के लिए एक जिला बीएलए नियुक्ति का प्रस्ताव ही पारित हुआ। उन्होंने कहा जिला बिजनौर, रामपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद के पदाधिकारी जिला अध्यक्षों सहित उपस्थित रहे सबसे अलग-अलग वार्ता करके जिम्मेदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने जो पदाधिकारी काफी लंबे समय से निष्क्रिय हैं उनकी जानकारी भी प्रांतीय अध्यक्ष को दी।